
तीनों विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 15 आदर्श मतदान केन्द्र
धमतरी। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी हो गई है। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में पांच संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा में तीन, कुरूद और धमतरी में एक-एक मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 372 सामान्य मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जायेगा। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 सिहावा में 129, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 119 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 129 मतदान केन्द्र शामिल हैं। वहीं जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित और युवा प्रबंधित प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मतदान केन्द्र और प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।
विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 62 मगरलोड के पूर्व माध्यमिक शाला भवन मगरलोड, मतदान क्रमांक 143 बिलभदर के माध्यमिक शाला भवन बिलभदर, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा के पूर्व माध्यमिक शाला नया भवन हरदीभाठा, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी के शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी कक्ष क्रमांक 17, मतदान केन्द्र क्रमांक 152 नगरी के बलिदानी अभिषेक गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी दो, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 नगरी के कृषि उपज मंडी नगरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 163 अमाली के नया प्राथमिक शाला भवन अमाली, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 सांकरा के प्राथमिक शाला भवन सांकरा(एक), मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर के पूर्व माध्यमिक शाला भवन देवपुर और मतदान केन्द्र क्रमांक 196 सेमरा के माध्यमिक शाला भवन सेमरा (दक्षिण) शामिल है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Latest News
