पुलिस ने विदेशी शराब किया बरामद 

थाना क्षेत्र के जयश्री गांव से मंगलवार को पुलिस ने विदेशी शराब की खेप बरामद किया । दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार की गई । थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि शराब की खेप जयश्री गांव लाया जा रहा है । त्वरित कारवाई करते हुये पिकअप बोलोरो का पीछा किया गया तो जयश्री गांव में भागा । जयश्री गांव पहुंच कर शराब फेंककर भागने लगा पहुंचते ही कुछ शराब माफिया ईंट पत्थर चलाने की कोशिश किये लेकिन पुलिस बल ने मजबूती से सामना करते हुये शराब जब्त किया गया ।लेकिन पिकअप बोलोरो का चालक चालाकी से पिकअप बोलोरो भागने में कामयाब हो गया साथ ही एक पेटी शराब भी लेकर फरार हो गया ।  दो शराब तस्कर को  गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार शराब तस्कर जयश्री गांव निवासी मुन्ना चौधरी व ललिता देवी बताया जाता है । थानाध्यक्ष ने बताया कि विदेशी शराब एट पीएम का 39 पेटी मात्रा 336.96 लीटर बरामद किया गया । गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां