720 पेटी अवैध शराब बरामद 4 अभियुक्त गिरफ्तार
1 करोड़ 20 लाख रूपये की हुई बरामदगी
On
देवरिया। बनकटा पुलिस ने 6 लग्जरी व 1 पिकअप वाहन से 720 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वाहन सहित शराब की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रूपये बताई जाती है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम जंजीरहां से पुलिस टीम ने 6 लग्जरी वाहन व 1 पिकअप वाहन से कुल 720 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब बरामद करते हुए कृष्ण कान्त सिंह पुत्र ध्रुव, अनूप सिंह पुत्र रघुनाथ निवासी जंजीरहा थाना बनकटा, देवरिया चन्दन पुत्र बैजनाथ राय नि0ग्राम-शैदाबाद थाना फतेहपुर जनपद वैशाली बिहार ,राहुल कुमार पुत्र मनोज राय ग्राम बिड्डुपुर थाना बिड्डुपुर जनपद वैशाली बिहार को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां