खबर का असर,टूटी सैफन का हुआ निर्माण।

खबर का असर,टूटी सैफन का हुआ निर्माण।

शामली-थानाभवन ऊन मार्ग पर अभी कुछ दिन पूर्व एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमे गढ़ी अब्दुल्ला खां के प्रहलाद पुत्र रामकिशन  ने की मौत हो गई थी।जिसकी खबर हिंदी दैनिक तरुण मित्र लखनऊ प्रकाशन ने प्रमुखता से छापा था जिस कारण शनिवार के दिन संबंधित विभाग द्वारा भनेड़ा उद्दा नहर की सैफन का निर्माण कराया गया।मौके पर कुछ ग्रामीणों से बात की गई तो उनका कहना था यहां पर नहर का पुल होने की वजह से रास्ता संकरा है और काफी हद तक टूटा फूटा भी है।इस मार्ग पर रात्रि में ट्रैक्टर के पीछे बड़े बड़े तुंबे वाले वाली ट्रालियां गुजरती हैं जो दोनो ओर फस जाती है जिस पर प्रशानिक कंट्रोल नही है सैफन का बार बार टूटने का कारण यही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ही है।
 
 
Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां