सेना में लेफ्टिनेंट बनाकर बढ़ाया जिले का गौरव
On
सुल्तानपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यकारिणी सदस्य भूतपूर्व सूबेदार राम विलास मिश्रा के पुत्र वैभव मिश्रा ने आईएमए देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड पूर्ण कर लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया। अयोध्या के देवकाली निवासी सूबेदार राम विलास मिश्रा के इकलौते पुत्र वैभव मिश्रा ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का मान बढ़ाया है।वैभव की पढ़ाई लिखाई आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय से संयुक्त रूप से हुई है।इंटरमीडिएट पास आउट होने के बाद आपका चयन एनडीए में हो गया था।वहां से आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग के लिए आए जहा।
पास आउट होकर के सेना में लेफ्टिनेंट बने वैभव से बातचीत करने पर आपने बताया हमारे यहां तक पहुंचने में हमारे माता-पिता, शिक्षकों और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समाज के सकारात्मक विचार धारा रखने वाले अनेकों लोगों का योगदान है। यह भी बताया कि हमारा सेना में जाने का लक्ष्य बचपन में ही निर्धारित हो गया था।पिताजी को देखकर के मै सेना में जाने का सपना देखता रहता था। जो बहुत दिनों बाद आज साकार हुआ है।वैभव के पिता सेना से सेवानिवृत सूबेदार राम।विलास मिश्रा ने इसके लिए ईश्वर को और बेटे के कर्म को कठिन मेहनत को बताते हुए हुए अपनी अभिव्यक्त देते हुए भावुक अभिव्यक्ति दी।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 04:36:43
मेष लवमेट के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। करियर को लेकर किसी से अधिक सलाह लेना उचित नहीं है।सभी...
टिप्पणियां