कांग्रेस पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव पर सात लाख रुपये लेने का लगाया आरोप
। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में भारी उबाल आ गया है। जिन विधायकों को टिकट से वंचित किया गया था, उन टिकट वंचितों ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार दूसरे दिन शनिवार को पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कैमरे के सामने आरोप लगाया है कि पीसीसी के प्रभारी सचिव चंदन यादव ने दो किस्तों में सात लाख रुपये लिए हैं।
डाॅ. जायसवाल का सवाल है कि यह रुपये क्यों लिए गए, अगर रकम पार्टी फंड में गई तो कोई बात नहीं। लेकिन नहीं तो पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। यह साफ होना चाहिए कि यह रुपये चंदन यादव की जेब में गए हैं या पार्टी कोष मेंं। जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से 2018 का चुनाव जीते थे। इस बार उनका टिकट काटा गया है। वे खुद भी मानते हैं कि सर्वे रिपोर्ट उनके खिलाफ थी। लेकिन जिसे टिकट दिया उस पर भी वे सवाल उठाए हैं। वे पार्टी के प्रभारी सचिव को रकम के मामले में घेर रहे हैं तो पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को टिकट वितरण की गलती का जिम्मेदार बता रहे हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां