चार घंटे हुई खुदाई नहीं मिला युवक का शव
On
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत कर्मी बिझलामऊ के मजरा प्रीतम खेड़ा निवासी एक युवक का शव मार्च माह में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने बंदीपुरवा घाट पर उसे दफन कराया था। इधर मृतक की मां ने बेटे की हत्या किये जाने की बात कह डीएम को पत्र दिया था। जिस पर डीएम ने शव खुदवाकर उसका पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिये थे। गुरुवार को चार घंटे खुदाई हुई लेकिन शव नहीं मिला। मृतक के कपड़े मिलने पर मां ने आरोपियों पर शव गायब करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि कर्मी बिझलामऊ के प्रीतम खेड़ा निवासी स्व. राजेंद्र प्रसाद का बेटा अभिषेक रावत (19) 6 मार्च को घर से रात 10 बजे पान मसाला लेने की बात कहकर निकाला था। दूसरे दिन सुबह उसका शव मुन्ना बाबू फार्म हाउस के पास संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता मिला था। इसके बाद परिजनों ने उसका शव दफन करवाया था।घटना के बाद मां सरला ने बेटे की हत्या की आशंका जता अगस्त माह में डीएम अपूर्वा दुबे को पत्र दिया था। जिस पर डीएम ने 3 अगस्त को शव खुदवाकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। उस समय गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण शव नहीं खुद पाया था।
डीएम के निर्देश पर गुरुवार को संयुक्त निदेशक अभियोजन रामध्यान पांडे, एसडीएम सदर नम्रता सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर गंगाघाट राजकुमार, अचलगंज व गंगाघाट पुलिस की मौजूदगी में दोपहर एक से शाम पांच बजे तक खुदाई हुई लेकिन शव नहीं मिला। शव के स्थान पर मृतक के कपड़े मिले हैं। मृतक की मां ने बेटे का शव गायब करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सीओ सिटी ने बताया कि बाढ़ के दौरान शव इधर-उधर हो गया होगा। फिलहाल गुरुवार को खुदाई में शव नहीं मिल सका है।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां