14 दिसंबर तक हर हाल में भूमि विवाद सुलझाने का निर्देश

14 दिसंबर तक हर हाल में भूमि विवाद सुलझाने का निर्देश

गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला स्तरीय सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई.उक्त बैठक में भू-विवाद के मामलों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारियों, थाना अध्यक्षों के स्तर पर भू-विवाद के मामले लंबित है. जिनका ससमय निस्तारण नहीं किया जा रहा है.इससे कई बार प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न होने की संभावना बन जाती है. अतः उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि विशेष अभियान चलाकर अंचल एवं थाना स्तर पर भू-विवाद के जितने लंबित आवेदन एवं मामले हैं उनका समाधान हर हाल में दिनांक 14.12.2023 तक निश्चित रूप से करें.उक्त तिथि के पश्चात् अधोहस्ताक्षरी के स्तर से होने वाले औचक निरीक्षण के क्रम में यदि भू-विवाद का कोई भी पुराना मामला एवं आवेदन लंबित पाया जाएगा तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध न सिर्फ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी बल्कि अग्रेतर कार्रवाई पर भी विचार किया जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.
 
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त  अभिषेक कुमार रंजन, अपर समाहर्त्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता जिला आपदा प्रबंधन शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार, डी0आर0डी0ए0 निदेशक राधाकान्त, पंचायती राज पदाधिकारी अंनत कुमार, सिविल सर्जन गोपालगंज बीरेंद्र प्रसाद तथा जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां