58 शिकायतों में केवल चार मामलों का समाधान दिवस में हो सका निस्तारण

58 शिकायतों में केवल चार मामलों का समाधान दिवस में हो सका निस्तारण

मौदहा हमीरपुर। नगर के तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए चार दर्जन से अधिक मामलों में केवल चार ही मामलों का निस्तारण मौके पर हो सका जिससे अन्य फरियादियों के चेहरों में मायूसी दिखाई दी।
नगर के तहसील परिसर पर स्थित सभागार भवन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने की। इस मौके पर आए 58 मामलों शिकायती मामलों में केवल चार ही मामलों का निस्तारण मौके पर हो सका, सबसे अधिक मामले राजस्व व पुलिस से संबंधित रहे।
 
इस मौके पर थाना क्षेत्र बिवांर के ग्राम पाटनपुर व रोहारी के बृजेंद्र सिंह, रमाशंकर, आशु सिंह, बलवीर व लालू समेत एक दर्जन किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी से बताया कि उनके यहां एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है जिससे उनके नलकूप ना चल पाने से उनके खेतों में खड़ी धान की फसले सूख रही हैं यदि उनकी फसलों को समय से पानी उपलब्ध नहीं होता तो  किसानों को लाखों का नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से जल्द ही गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगाई है।
 
वहीं ग्राम रगौल के पूर्व सभासद आशु ने मोहल्ले की कब्रिस्तान की भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत कर मामले की जांच करवा लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है इसके अलावा अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखकर उनके निदान की गुहार लगाई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजेश चंद्रा,पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी समेत क्षेत्र के आला अधिकारी मौजूद रहे। इधर अधिकांश फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर उनके चेहरों में मायूसी दिखाई दी।
Tags: Hamirpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां