जोन आठ में सफाई व्यवस्था के लचर होने से फैला डायरिया,एक की मौत
सैकड़ो शिकायतों के बाद भी जोन आठ के जोनल अफसर ने नाली तक नहीं साफ़ करवाई
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के नगर निगम जोन ৪ वार्ड के शारदा नगर द्वितीय के अन्तर्गत नव विस्तृत क्षेत्र के मोहल्ला गजरीयन खेड़ा व कल्ली पश्चिम गॉव में संचारी रोग (डायरियाँ) फैलने व एक व्यक्ति की मौत की सूचना पाकर मौके पर राजधानी की महापौर और नगर आयुक्त सहित अन्य अफसर पहुंचे गांव वासियों से मुलाकात की और एडी स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए उनका इलाज करवाया जा रहा है।
गौरतलब है की राजधानी के जोन आठ के जोनल अफसर की कामचोरी को सह देने वाली महापौर और नगर आयुक्त सहित अपर नगर आयुक्त तक जिस जोनल की गलतियों पर कई महीनो से पर्दा डालने का काम कर रहे हैं एक दिन वह ही उनकी बदनामी करवाने में पीछे नहीं रहेगा। और हुआ भी ऐसा ही जब बुधवार को गन्दगी की भरमार वाले जोन आठ वार्ड के शारदा नगर द्वितीय के अन्तर्गत नव विस्तारित क्षेत्र के मोहल्ला गजरीयन खेड़ा व कल्ली पश्चिम गॉव में संचारी रोग (डायरियाँ) फ़ैल गया और जिसमे राम लाल पुत्र सुखदीन की नामक व्यक्ति की मौत होने की सूचना पाकर मौके महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राव व ललित कुमार, मुख्य अभियन्ता-सिविल महेश वर्मा,महाप्रबन्धक जलकल मनोज कुमार आर्या, अधिशासी अभियन्ता सचिन यादव, नगर अभियन्ता जोन-8 एस.सी.सिंह व जोनल अधिकारी, जोन आठ के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य की टीम व जलकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन देने पहुंचे।
नगर आयुक्त के पहुंचने पर मौके पर पहुंची एडी स्वास्थ्य विभाग ने बताया की गंजरीयन खेडा गॉव के तीन बीमार व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका उचित तरीके से इलाज चल रहा है। नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा गांव में निरीक्षण कर गाँव की गलियों व नालियों की साफ-सफाई कराने के साथ नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया और पुरे गाँव में फागिंग का कार्य भी कराया गया। गाँव मे स्थित तालाब में एण्टीला्वां के छिडकाव के साथ ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। जलकल विभाग द्वारा संक्रामकरोग रोकथाम व एहतियात के तौर पर संयुक्त टीम द्वारा वर्णित स्थल पर शुद्ध व क्लोरीन युक्त पेयजल टैंकर लगवा दिये गये है ताकि भविष्य में जलापूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। जलकल विभाग ने 5 घरों से जीवाणु व रासायनिक सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य स्वास्थ्य संस्थान, अलीगंज लखनऊ स्थित लैब में भेज दिया ।

जोनल आठ के जोनल अफसर के रसूख के आगे बेबस महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त भी जोन आठ में कदम तक नहीं रखती थी। आज डायरिया फैलते और एक व्यक्ति की मौत के बाद नगर आयुक्त और महापौर को याद आया की जोन आठ में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है और जोन आठ के जोनल अफसर अजीत राय के दबदबे के आगे बेबस और लाचार नजर आते नगर आयुक्त को जोनल अफसर के सारे खेल और जोन आठ की सारी जानकारी पहले से ही थी लेकिन न तो जोन आठ के जोनल अफसर से एक काम तक नही करवा पाए। आपको बताते चले की फोगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव का बजट विभाग के बाबू और जोनल अफसर खा गए। जिससे राजधानी में एकबार फिर से डेंगू मलेरिया और डायरिया के मरीज मिल रहे है और उनकी संख्या अस्पतालो में बढ़ती नजर आ रही है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां