नयों के चक्कर में पुरानों को भूल गए भाजपाई : अजय गुप्ता

अनदेखी करने का भुगत रहे खामियाजा

नयों के चक्कर में पुरानों को भूल गए भाजपाई : अजय गुप्ता

भाजपा एक परिवार पर क्या कारण है कि बद्रीनाथ की सीट भी अयोध्या की तरह भाजपा के हाथ से निकल गई, संगठन में जनसंघ के जमाने से चले आ रहे कार्यकर्ताओं की अनदेखी का नतीजा

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) भाजपा एक परिवार, एक संगठन, एक कुटुंब का नाम है, पर क्या कारण है कि बद्रीनाथ सीट भी भाजपा के हाथों से निकल गई, नए-नए भाजपाई आने से क्या अनदेखी हो रही है, जनसंघ के जमाने से चल रहे पुराने कार्यकर्ताओं की, भाजपा के मजबूत स्तंभ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का कहना था,मेरी एक बात गांठ बांध लेना हमारा एक भी पुराना कार्य करता टूटना नहीं चाहिए, नए कार्यकर्ता चाहे 10 टूट जाए,क्योंकि पुराना कार्य करता हमारी जीत की गारंटी है, और नए कार्यकर्ता पर विश्वास करना जल्दबाजी है,पर उनकी इस कथन पर अब कोई अमल नहीं करना चाहता,पर आज के दौर में, भाजपा संगठन द्वारा, पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए,विपक्षी दलों से आए हुए नए-नए नेताओं को आज संगठनों द्वारा बड़े-बड़े पदों पर बिठाकर,पुराने कार्यकर्ताओं का तिरस्कार करना सबसे बड़ी कमजोरी बनता जा रहा है, और पुराना कार्यकर्ता अपमानित होकर घर बैठता जा रहा है,कुछ लोगों का तो यह हाल है, जहां देखी तबा-परात वहीं बिताई सारी रात, ऐसे लोगों के बारे में संगठन को सोचना चाहिए, बुद्धिजीवियों की राय है की,हाई कमान को इस पर मंथन करना चाहिए, मोदी जी, योगी जी, और बड़े-बड़े पुराने भाजपाइयों जो हिंदुस्तान को हिंदुत्व राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं, उनकी आशाओं पर प्रश्नचिन्ह ना लगे पुराना कार्यकर्ता किसी पद का लालच नहीं करता सिर्फ आत्मसम्मान चाहता है, और निस्वार्थ जनसंघ के जमाने से जुड़ा हुआ है, जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां