सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार,अभ्यार्थी भी गिरफ्तार

डीआईजी सीआरपीएफ ने पूछताछ कर दोनों अभियुक्तों को भेजा थाना सिविल लाइंस।

सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार,अभ्यार्थी भी गिरफ्तार

रामपुर: सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर रामपुर में ट्रेडमैन की भर्तियां चल रही हैं।जिसमे भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर को पकड़ा गया है इसके साथ ही अभ्यार्थी को भी हिरासत में लिया गया है और दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में ट्रेडमैन की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
 
20 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा के दौरान करीब तीन हज़ार परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है।सोमवार को परीक्षा के समय सुधांशु नाम के एक अभ्यर्थी को शक के आधार पर सीआरपीएफ अफसर ने पकड़ लिया पूछताछ में पता चला कि वह अपने दोस्त बृजपाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा है फर्जी वाले की शिकायत मिलते ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और सीआरपीएफ के डीआईजी ने दोनों से पूछताछ की सीआरपीएफ सेंटर के डीआईजी सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक फिरोजाबाद के रहने वाले हैं।
 
सुधांशु नाम का युवक ब्रजपाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक विधा सागर मिश्र ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर भर्तियां चल रही हैं इस सम्बंध में पुलिस के द्वारा ऐसे लोग जो परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ियां कर सकते हैं उनके विरुद्ध हमारी टीम लगातार सक्रिय थी आज सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से दो लोगों को भेजा गया है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी यह गलत नाम पते से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।यह जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले हैं।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां