जीआरपी टीम ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया

 जीआरपी टीम ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया

थाना जीआरपी चारबाग टीम द्वारा यात्रा के दौरान ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर यात्रियों के मोबाइल, पर्स व अन्य सामानों की चोरी करने वाले 02 शातिर चोर को गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल, केडिट कार्ड व आधार कार्ड (कीमती करीब 60,000/-) रूपये बरामद।

लखनऊ। थाना जीआरपी चारबाग टीम द्वारा यात्रा के दौरान ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर यात्रियों के मोबाइल, पर्स व अन्य सामानों की चोरी करने वाले 02 शातिर चोर को गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल, केडिट कार्ड व आधार कार्ड (कीमती करीब 60,000/-) रूपये बरामद।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में आगामी त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/ मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक- 14.07.2024 को 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 अदद अदद मोबाइल, 01 अदद क्रडिट कार्ड व आधार कार्ड  बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । 

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त 
01- मो0 समीर पुत्र मो0 नदीम नि0- 91/22 हीरामन का पुरवा, इस्तकाराबाद थाना बेकनगंज जनपद कानपुर नगर उम्र 26 वर्ष  ।
02- शहनवाज पुत्र मो0 नदीम नि0- 91/22 हीरामन का पुरवा, इस्तकाराबाद थाना बेकनगंज जनपद कानपुर नगर उम्र 27 वर्ष  ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-    
दिनांक – 14.07.2024  स्थान –प्लेटफार्म सं.-8/9  का अन्तिम छोर बाराबंकी साइड बहद् थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ।

अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 161/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु0अ0सं0 164/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु0अ0सं0 136/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु0अ0सं0 158/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।

चोर को गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल, केडिट कार्ड व आधार कार्ड (कीमती करीब 60,000/-) रूपये बरामद किया गया। अभि0गण द्वारा यात्रा के दौरान भिन्न-2 ट्रेनों मे एवं प्लेटफार्मों पर यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी किया करता । अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म के चोर है जो ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों व खास कर महिलाओं को टारगेट कर उनके मोबाइल, पर्स व अन्य सामानों की चोरी करते है ।

अपराधिक इतिहास अभि0 मो0 समीर 
मु0अ0सं0 231/18 धारा 399/402 भादवि थाना मरहारा जनपद एटा । 
मु0अ0सं0 236/18 धारा 4/25  आर्म्स एक्ट थाना मरहारा जनपद एटा ।
मु0अ0सं0 248/18 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मरहारा जनपद एटा ।
मु0अ0सं0 388/18 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना  बेकनगंज जनपद कानपुर नगर
मु0अ0सं0 27/24 धारा 13 जुआ  अधि0 थाना अनवरगंज जपनद कानपुर

अपराधिक इतिहास अभि0 शहनवाज 
मु0अ0सं0 231/18 धारा 399/402 भादवि थाना मरहारा जनपद एटा । 
मु0अ0सं0 236/18 धारा 4/25  आर्म्स एक्ट थाना मरहारा जनपद एटा ।
मु0अ0सं0 248/18 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मरहारा जनपद एटा ।

पूछताछ का विवरणः
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हमलोग साथ मिलकर चोरी करते है। ट्रेनों मे यात्रा कर रही यात्रियों व खासकर महिला यात्रियों के सो जाना पर उनके मोबाइल, पर्स व अन्य सामान की चोरी कर लेते है । हमलोगो द्वारा  04-05 महीने मे लखनऊ से गुजरने वाली भिन्न-भिन्न ट्रेनों मे मोबाइल, पर्स व नगदी की चोरियाँ की है । हमलोग पूर्व मे डकैती व चोरी के मुकदमें मे जेल जा चुके है । हमलोग उपरोक्त मोबाइल को बेचने की फिराक मे थे कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम

1. उ0नि0 सुशील कुमार यादव थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
2. उ0नि0 राजेश कुमार मौर्या जीआरपी चारबाग लखनऊ
3. उ0नि0 महेश सिंह जीआरपी चारबाग लखनऊ
4.हे0का0 संजय सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
5. का0 शक्ति सचान थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
6 .का0 अंकित गोदारा आरपीएफ एनआर लखनऊ

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां