उप्र पिछड़ा वर्ग विभाग ने छात्रावासों के निर्माण को संस्थाओं से मांगा प्रस्ताव

उप्र पिछड़ा वर्ग विभाग ने छात्रावासों के निर्माण को संस्थाओं से मांगा प्रस्ताव

कानपुर। प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत छात्रावास के निर्माण की केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत कानपुर नगर में पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक संस्थाओं से 20 जुलाई तक प्रस्ताव मांगा है। यह जानकारी शनिवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने दी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत छात्रावास के निर्माण कराए जाने हैं।केन्द्र प्रायोजित योजना के लिए जनपद में स्थित राज्य सरकार, केंद्रीय शिक्षण संस्थान, राज्य विश्वविद्यालय एवं इंस्टीट्यूशन से संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं से छात्रावास निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि यदि उक्त शैक्षणिक संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता है तो विभाग की वेबसाइट Ministry of Scocial Justice an Empowerment dh Website i.e. https://socialjustice.gov.in पर उपलब्ध भारत सरकार की नवीन गाईड लाइन्स के अनुसार अपना छात्रावास का प्रस्ताव जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 20 जुलाई तक उपलब्ध करा सकते हैं।

Tags: kanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां