टेक्स बार एसोसिएशन की बैठक में विविध प्राबधानो पर हुई चर्चा
By Ravindra
On
फिरोजाबाद ,इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक महाराणा सम्राट गुप्ता की अध्यक्षता में रूपेंद्र सिंह के कार्यालय पर हुई जिसमें आयकर जीएसटी समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ विधिक प्रावधानों पर चर्चा हुई।
राज्य कर विभाग द्वारा जारी 2017–18 एवम् 2018–19 के जीएसटी संबंधी नोटिसों पर रोष व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों के साथ बार बेंच की मीटिंग कराने का निर्णय लिया गया, क्योंकि पूर्व में यह आश्वासन दिया गया था। कि नोटिस जारी नही किये जायेंगे, फिर अब क्यों किये जा रहे हैं। नोटिसों से व्यापारी परेशान हो रहे हैं। जबाब दाखिल करने पर भी समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है। आपसी सहमति बनाने व समस्याओं को निपटाने हेतु एक समन्वय समिति गठित की गई जो अधिकारियों से मिलकर तालमेल बैठाने का प्रयास करेगी। समिति में डायरेक्टर कुलदीप मित्तल एडवोकेट,अध्यक्ष महाराणा सम्राट गुप्ता, महामंत्री पंकज गुप्ता, कोषाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल, कमल गुप्ता उपाध्यक्ष ,विजय प्रकाश शर्मा, विजय कुमार जैन के नाम रखे गये हैं।
इसी तरह आयकर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय वित्त मंत्री को बजट पूर्व सुझाव पत्र भेजा जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी कुलदीप मित्तल को दी गई।
आगरा ट्रिब्यूनल बैंच की स्थापना में देरी होने पर जीएसटी काउंसिल को पत्र भेजकर अबिलंब स्थापना की मांग की जाएगी।
बैठक में अधिवक्ता संशोधन विधेयक को संसद में मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया। कि इससे वकीलों की पेशेवर सुरक्षा बढ़ेगी और अब टौट्स यानी दलालों जो वकील, जजों व विभिन्न पदों को प्रभावित करते हैं। उनको निश्चित ही बाहर किया जाएगा।
बैठक में कुलदीप गुप्ता, प्रिंस बंसल, योगेंद्र सिंह, भीमराज अरोरा, कृष्ण लाल गुप्ता, राहुल श्रोतीय, नितिन जैन, मयंक बंसल, संजय गुप्ता, अर्पित जैन आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। अंत में गागर में सागर पुस्तक भेंट करके स्वल्पाहार के साथ बैठक समाप्त हुई।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां