डेनमार्क में फंसे 200-225 भारतीय हवाई यात्री, सिस्टम बेखबर!

30 जून की कोपनेहेगन से नई दिल्ली तक की थी कनेक्टिंग फ्लाइट, लखनऊ के भी कुछ

डेनमार्क में फंसे 200-225 भारतीय हवाई यात्री, सिस्टम बेखबर!

तकनीकी खराबी बताकर फ्लाइट बीते दो दिनों से वहीं पर खड़ी, जिम्मेदार बेखबर- विदेशी धरती पर कई यात्रियों के वीज़ा खत्म, बुजुर्ग-बच्चे व बीमार यात्री लगा रहे गुहार

लखनऊ। भारतीय सरजमीं से कई सौ मील दूर विदेशी धरती पर 200-225 भारतीय हवाई यात्री कुछ इस तरह फंस गये हैं, कि वो चाहकर भी अपने वतन को नहीं आ पा रहे हैं। डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ए10158 जिसको बीते 30 जून को वहां से नई दिल्ली तक आना था, को तकनीकी खराबी बताकर वहीं पर खड़ा कर दिया गया। ऐसे में अब तक 48 घंटे से अधिक यानी दो दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, और भारतीय यात्री वहीं पर फंसे हुए हैं। इसी कड़ी में तरूणमित्र टीम की वहां पर लखनऊ से संबद्ध रखने वाले कुछेक यात्रियों से हो गई तो उन लोगों ने अपनी आपबीती बताई। उनकी माने तो वैसे तो फ्लाइट की यात्री क्षमता 250 सीट की थी और वो पूरी तरह फुल थी। मगर उपरोक्त परिस्थितियों के बीच इनमें से कुछ लोग जो किसी तरह अपनी निजी व्यवस्था या फिर कुछ पहुंचे वाले व्यवस्था करके वहां से निकल गये।
 
लेकिन इसके बावजूद अभी तक 200 से अधिक भारतीय यात्री वहां विदेशी धरती पर फंसे हुए हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि इनमें से अब तो कई ऐसे यात्री हैं, जिनका वीज़ा भी एक्सपॉयर हो चुका है, और उनके पासपोर्ट को वहां की पुलिस ने जब्त कर लिया है। यही नहीं जिस जगह बाकी बचे यात्रियों को ठहराया गया है, वो होटल कम बल्कि हॉस्टनुमा जैसा है जहां पर दो टाइम खाना नाश्ता बस मिल जाता है।
 
इसके अतिरिक्त अभी तक भारत सरकार की ओर अधिकारी, प्रतिनिधि या फिर किसी सरकारी तंत्र ने इन स्वदेशी यात्रियों से सीधे किसी ने भी नहीं बात की है, ऐसे में इन यात्रियों की माने तो इनका धैर्य अब खोता जा रहा है। इनमें से कुछ बच्चे भी हैं, कुछ बुजुर्ग और बीमार यात्री भी हैं जिन्हें कायदे से नियमित दवा और देखरेख आदि की जरूरत है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...