ऑपरेशन त्रिनेत्र:विछलखा गांव में लगने लगे सीसीटीवी कैमरे
By Harshit
On
रामनगर/बाराबंकी। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत बिछलखा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सचिन मिश्रा व कोतवाली रामनगर के कांस्टेबल नरेंद्र यादव की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए।सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लग जाने से लोग अपराध करने से पहले हजार बार सोचेंगे। यदि गांव में किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो कैमरे के माध्यम से उस घटना से जुड़े अराजक तत्वों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। वही गांव में होने वाले आपसी लड़ाई झगड़ों में भी कमी आएगी।
खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत विकासखंड रामनगर की सभी 76 ग्राम पंचायतों में कैमरे लगाए जाने हैं।ग्राम पंचायत अधिकारी ऋषभ पांडे ने बताया कि* ग्राम पंचायत बिछलखा में कैमरे लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिछलखा में ट्रायल चल रहा है।ग्राम प्रधान श्वेता मिश्रा ने बताया कि* शासन-प्रशासन का गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय काफी अच्छा है। इससे गांव में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी। लोग अपराध करने से डरेंगे।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां