राशन चोरी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

राशन चोरी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती - आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रूधौली सतेंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष चंदन कुमार रूधौली के निर्देशन में उ0नि0 शशि शेखर सिंह मय हमराहियान के थाना रुधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/24 धारा 389/411आईपीसी से संबंधित 04 अभियुक्तों (नबाब अली पुत्र अव्दुल वारी,नवी मोहम्मद उर्फ गुड्डू पुत्र यार मोहम्मद उर्फ ग्याले,नसीम पुत्र अनवर,साहब अली पुत्र जैनुल्लाह साकिनान पिपरपाति खुर्द थाना रुधौली जनपद वस्ती) को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बस्ती भेजा गया । 
अभियुक्तों के पास से 17 बोरी गेहूं जूट के बोरे में प्रत्येक बोरा लगभग 50 किलोग्राम,2 बोरी चावल जूट के बोरे में प्रत्येक बोरा लगभग 50 किलोग्राम,1अदद ई-रिक्शा बरंग लाल चेचिस नं0 MSFE2GCBCAUA0067, SKS TRABE india PVT बरामद किया गया ।  

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां