जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश।
On
फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी ने मनरेगा के अन्तर्गत बनाए गए व्यक्तिगत काउ सैड का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जनपद में कराए गए एम0 ओ0 यू0 को धरातल स्तर तक पहुंचने में आ रही समस्याओं की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एम्बुलेंस रेस्पांस टाईम में सुधार करने के निर्देश दिए। लोहिया अस्पताल में स्वास्थ्य ATM मशीन सक्रिय कराने के निर्देश दिए। पेंशन के लंबित मामलों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जल निगम ग्रामीण पेयजल कनेक्शन की प्रगति में सुधार लाए। राजवित्त की व्यय स्थित में सुधार करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत निधि खाते में पडी राशि से ग्रामों में निर्माण कार्य कराए जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी ध्यान रखे विकास कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। बैंकों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अधिक संख्या मे लोन आवेदन लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की और खराब प्रगति वालीं बैंकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन/बैंकों के रीजनल ऑफिस को पत्र लिखने के निर्देश GM dic को दिए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां