हाई कोर्ट ने धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर लिया स्वतः संज्ञान

हाई कोर्ट ने धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर लिया स्वतः संज्ञान

रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले पर सोमवार को स्वतः संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने इस मामले में जेल आईजी को मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से उपस्थित अधिवक्ता को सरकार से निर्देश लेने का निर्देश दिया है। अदालत ने धनबाद जेल में हुई हत्या से संबंधित खबरों पर संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने अदालत को बताया कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है और वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर जा कर जांच कर रही है।

धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था। जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी जेल पहुंचे थे और छानबीन करने लगे। शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर तीन गोली मारी गई थी। उल्लेखनीय है कि जिले के व्यवसायियों, उद्योगपतियों एवं अन्य कारोबारी से कथित रंगदारी की मांग को लेकर दहशत पैदा करने के आरोपित अमन सिंह को सजा दिलाने में धनबाद पुलिस एक बार फिर नाकाम रही थी। धनबाद पुलिस अमन सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोप को अदालत में प्रमाणित करने में फिर सफल नहीं हो सकी थी, जिस वजह से कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। इससे पूर्व भी पुलिस कई मामलों में अमन सिंह के खिलाफ कोई ठोस सबूत अदालत में प्रस्तुत नहीं कर सकी थी, जिससे अमन सिंह कई मामलों में बरी हो गया था।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर