चोरों ने नवनिर्मित मकान का ताला तोड़ लाखों का सामान किया पार
On
सताँव/रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरन पुर मजरे गोझरी गाँव में बीती रात चोरों ने गाँव के पास नव निर्मित एक घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गाँव के अन्दर अपने पुराने अड्डे पर सोये परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह छः बजे तब हुई जब वे नये घर पहुँचे।
पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद कहा कि घटना का शीघ्र अनावरण किया जायेगा।पूरन पुर मजरे गोझरी निवासी शिव बहादुर ने अपने घर हुई चोरी की सूचना गुरुबख्शगंज को दी है। थाने पर दी गई तहरीर मे शिव बहादुर ने कहा कि वह व उसकी पत्नी गाँव में पुराने घर पर सोये थे, जबकि उनका बेटा खेतों मे सिंचाई कर रहा था।
उनकी गृहस्थी गाँव के पास ही नव निर्मित मकान मे है। चोरों ने बीती रात मुख्य दरवाजे पर लगा तोड़ कर घर में प्रवेश किया और कमरे मे रखे बक्से व अलमारी मे रखा करीब छः लाख के सोने-चाँदी के जेवरात व पाँच हजार की नकदी चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां