एपिक ग्लोबल के लक्ष्य मिश्रा ने साधा लक्ष्य,मृत्युंजय व आंशी ने नाम किया रोशन
एपिक ग्लोबल स्कूल का शत प्रतिशत रहा परीक्षा फल
सीतापुर।
प्रथम बैच के 51 छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत दिया परिणाम
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंडरी हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें महोली क्षेत्र के एपिक ग्लोबल स्कूल के प्रथम मैच के 51 छात्राओं ने परीक्षा दी। विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के लक्ष्य मिश्रा ने 95.4 प्रतिशत, मृत्युंजय दीक्षित ने 93.6 प्रतिशत तथा आंशी वर्मा ने 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया। विद्यालय के जितिन प्रसाद सिंह, अंशुमान दीक्षित,आदर्श दीक्षित, रितान्श, विशाल राठौर, समीर सिंह, सुरभि, पूर्ति अवस्थी, आशु वर्मा लताक्षी मिश्रा, रक्षा दीक्षित रचित वर्मा, आयुष वर्मा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किये। विद्यालय के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने मेधावियों को प्रशस्त पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक निखेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमा अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य अभिषेक श्रीवास्तव व समस्त अध्यापक गणों ने सभी विद्यार्थियों के परिश्रम को प्रोत्साहित करते हुए प्रशंसा की।
टिप्पणियां