जानलेवा हमला करने के मामले में 01 नफर अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वाँछित 01 नफर अभियुक्ता सीमा पत्नी राजेश राजभर निवासिनी सेमरी थाना धनघटा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 12.05.2024 को थाना धनघटा अन्तर्गत ग्राम सेमरी खास निवासी प्रदीप राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि उनके भाई को विवाद के दौरान उनकी सास सीमा उपरोक्त द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया है । वादी के तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 प्रमोद कुमार नायक, म0आ0 गुन्जन पाण्डेय। ।
टिप्पणियां