गंगा तट पर गंगा पूजन व गंगा दीपदान का हुआ आयोजनl
On
फर्रुखाबाद l गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति द्वारा पाञ्चाल घाट (निकट दुर्वाषा ऋषि आश्रम) गंगा तट पर प्रति रविवार को संपन्न होने वाले भगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन, गंगा पूजन, गंगा दीपदान कार्यक्रम का आज अष्टम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में द्विदिवसीय आयोजन अपने नियत स्थान गङ्गा तट पाञ्चाल घाट पर समिति के संस्थापक/अध्यक्ष सत्यव्रत पाण्डेय केे संयोजन में संपन्न हुआ।
समिति के सदस्यो ने गंगा की धार से रेत निकाल कर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ लिंग का निर्माण का अभिषेक कर दीपदान आरती की
आयोजन के प्रथम दिवस प्रातः भगवान पार्थिवेश्वर नाथ जी लिंग निर्माण प्रतिष्ठा अभिषेक कर श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ द्वितीय दिवस में पार्थिवेश्वरनाथ जी का रुद्राभिषेक कर श्री राम राज्याभिषेक गङ्गा आरती व दीपोत्सव के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में भोर की बेला में सभी सदस्य सत्यव्रत पाण्डेय गोपाल कृष्ण मिश्र, वरुण पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, ऋषभ शुक्ला, अटल द्विवेदी, शशांक मिश्र, अभय तिवारी, सौरभ तिवारी ने भगवान पार्थिवेश्वर नाथ जी की स्थापना कर कर दूध, दही, घी, शहद, शकर, पंचामृत, से अभिषेक कर गंगा मइया का पूजन किया उपास्थित श्रद्धालुओं ने भगवान पार्थिवेश्वर नाथ मइया गंगा को प्रसन्न कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य ओंकारदास ब्रह्मचारी जी कार्यक्रम अध्यक्ष पूज्य संत सत्यदेव जी, कार्यक्रम संरक्षक पूज्य श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज ने रघुनाथ जी का तिलक किया रामआसरे पाण्डेय, श्यामसुंदर पाण्डेय, गोपालकृष्ण मिश्र, प्रभात अवस्थी, शरद बाजपेई, अनुराग वर्मा, प्रवेश दुवे, प्रभात दुवे "बिट्टू", संदीप बाजपेई "गुल्ची" राजेश मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, रोहित पाण्डेय, राजमंगल आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया आचार्य श्री ओंकारनाथ मिश्रा श्री प्रमोद मिश्रा के द्वारा भगवान पार्थिवेश्वरनाथ जी का रुद्राभिषेक रुद्राअस्टध्यायी के पाठ से पूर्ण हुआ
नवीन मिश्रा, दीपक मिश्रा, गौरव मिश्रा,के द्वारा श्री रामराज्यभिषेक सम्पन्न हुआ ।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 06:39:00
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
टिप्पणियां