इटावा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने जहर खाकर की खुदकुशी

इटावा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने जहर खाकर की खुदकुशी

इटावा। जनपद में बसरेहर थाना क्षेत्रांर्गत में बीती रात पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद खुद जहर खाकर जान दे दी। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर बारीकी से जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।लोकनाथपुर गांव के रहने वाले रामेश्वर दयाल ने बताया कि उनका पुत्र ब्रजेश (42) का शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को घरेलू कलह को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर ब्रजेश ने पत्नी सीमा देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।ब्रजेश के बेटे ईशु ने बताया कि कुछ दिन पहले हुए एक्सीडेंट में उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया था।

कल शाम को ही अपने मम्मी-पापा के साथ अस्पताल से छुट्टी करवाकर घर वापस आया था। देर रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद यह घटना घटित हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि लोकनाथपुर गांव में ग्रह क्लेश के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।मृतक महिला सीमा देवी का शव घर के अंदर और ब्रजेश कठेरिया का शव घर के बाहर आम के बाग में पड़ा मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घर के अंदर दो गिलास में सल्फास की गोलियां घुली हुई मिली हैं। मृतक दम्पति के तीन बच्चे गौरी, इशू, दीपांशु हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है।

Tags: Etawah

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां