हरिनंदन यादव के जनसंपर्क अभियान में मिला भारी समर्थन

हरिनंदन यादव के जनसंपर्क अभियान में मिला भारी समर्थन

फर्रुखाबाद । जनपद के भोजपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में भारतीय कृषक दल समर्पित फर्रुखाबाद लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर हरिनंदन सिंह यादव ने सपा छोड़कर आए प्रदीप यादव एवं कृषक दल के महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव मधुबाला गंगवार दीपू कर्मवीर यादव विनोद यादव मानवेंद्र सिंह यादव हिमांशु यादव कौशल यादव आदि के साथ विधानसभा भोजपुरके चिलारसौरा खुदागंज अतरौली पट्टी उत्तरी खेड़ा आदि गांव में जनसंपर्क कर वोट मांगे जो उन्हें वोट सपोर्ट देने के साथ भारी समर्थन मिला और विभिन्न गांव के लोग जनसंपर्क अभियान में साथ होकर दूसरे गांव में भी जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर डॉक्टर हरिनंदन सिंह यादव ने लोगों से अपील की है बरसात की सीजन की तरह लोग 5 साल बाद वोट मांगने आते हैं और जीतने के बाद ढूंढने पर भी नहीं मिलते हैं मैं आपके ही बीच का गांव गली का आपका सेवक हूं अगर आपने जिताया तो लोकसभा के गांव-गांव हर माहबैठकर करके लोगों की शिकायतें समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराएंगे
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां