
चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विकास के लिए भेजा जा रहा पैसा : रवि नैय्यर
जयपुर। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के गालव नगर मंडल में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में जनसंपर्क रैली का आयोजन किया गया। विधानसभा क्षेत्र की जनता में रवि नैय्यर के व्यवहार और निरंतर जनसेवा को लेकर जनता में सकारात्मक भाव है। गली मौहल्लों में रवि नैय्यर के जनसेवा और गौ सेवा के लिए किये गये कार्यों की चर्चा भी है। आज नगर निगम के वार्ड नंबर 78 में चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। संबोधित करते हुए रवि नैय्यर ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र ही मेरा परिवार है। हर दिन जब लोगों के बीच जाना होता है तब लोग आत्मीयता और सत्कार से मुझे विजय का आशीर्वाद देते हैं। लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है उसके आशीर्वाद के बिना गुजारा नहीं होता। प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है। अपराध बेलगाम है और महिलाओं में भय का माहौल है। युवा पेपर लीक और बेरोजगारी से टूट चुके हैं।
भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने कहा कि मेरा सदैव प्रयास रहा है कि विकास कार्य अधिक से अधिक कराए जाएं। और जब हम बार बार डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कहते हैं उसके पीछे हमारा मकसद ये है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राजस्थान के विकास के लिए भेजे जाने वाला बजट भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़े। जैसे जल जीवन मिशन योजना में राजस्थान में कई हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है। गरीब जनता का पैसा लूटने वाले लोगों के खिलाफ हमारी सरकार बनने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी।
About The Author
Latest News
