मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर्स सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को करेंगे प्रशिक्षित
On
एटा। जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में 60 मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण को गहनता से हासिल करें, साथ ही अपने भिन्न-भिन्न प्रकार से सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं भी अवश्य दूर कर लें।
मतदान की सुगमता के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को भी ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि कोई समस्या या शिकायत होने पर उसका त्वरित निस्तारण संभव हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। ईवीएम मैनुअल का भी गहनता से अध्ययन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम की सीलिंग, स्पेशल टैग लगाना, वीवीपैट को संचालित करना और वीवीपैट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने का प्रशिक्षण भी दिया। इसी प्रकार मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों के प्रतिस्थापन एवं ईवीएम से जुड़े विभिन्न प्रकार की त्रुटियों का निराकरण किस प्रकार किया जाय, का भी विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने भी प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों के दायित्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया, साथ ही मतदान के दौरान आने वाली विपरीत परिस्थितियों से निपटने के बारे में भी अवगत कराया गया।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निधौली रोड स्थित सेंट पॉल्स सी0से0 स्कूल में मतदान कार्मिकों को 08, 09 एवं 10 अप्रैल को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद मंे एटा लोकसभा की विधानसभा मारहरा, एटा सदर में एवं आगरा लोकसभा की जलेसर विधानसभा में तृतीय चरण के तहत 07 मई तथा फर्रूखाबाद लोकसभा की विधानसभा अलीगंज में चतुर्थ चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिकध्सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी, एडीएम प्राासन सत्य प्रकाश, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, समस्त मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित रहे।
Tags: eta
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 22:49:31
एमजीयूजी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास में बोलीं राज्यपाल
टिप्पणियां