स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से तीन लाख रुपये की छिनैती
By Mahi Khan
On
पलामू। प्रमंडल के गढवा जिले के मेराल थाना मुख्यालय में शुक्रवार को दिनदहाड़े स्वयं सहायता समूह की दो महिलाओं से तीन लाख रुपये छीन कर दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी फरार हो गए। घटना को लेकर सूर्या जागृति स्वयं सहायता समूह मकुना मेराल की सदस्य शमा बीबी ने मेराल थाना में आवेदन दिया है। महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण बैंक से समूह के ऋण खाते से तीन तीन लाख रुपये की निकासी कर पैसे को झोला में लेकर बैंक से एक साथ घर जाने के लिए निकली थी। बस स्टैंड में जरूरी काम से मैमुन बीबी एवं खुशबुन बीबी रुक गई। पैसे का झोला शमा बीबी के पास था जिसे लेकर हसबुन बीवी के साथ हम दोनों साथ घर जा रही थी कि बस स्टैंड से महज 300 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और झोला छीन कर भाग गए। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां