पिहानी-नगरपालिका आवारा गौवंशों पर नही लगा पा रही रोक

आम नागरिक,बच्चे बूढ़े हो रहे हादसों का शिकार

पिहानी-नगरपालिका आवारा गौवंशों पर नही लगा पा रही रोक

पिहानी-नगरपालिका आवारा गौवंशों पर नही लगा पा रही रोक

 
 
-आम नागरिक,बच्चे बूढ़े हो रहे हादसों का शिकारIMG_20231201_195947
 
पिहानी/हरदोई।एक तरफ सरकार गौवंशों के संरक्षण वा चारे पानी सहित गौशालाओं का निर्माण कर रही है।ज्यादातर नगर पालिका क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण हो भी चुका है। लेकिन इन सब के बावजूद जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते आवारा गौवंश दर्जनों की संख्या में खुले आम सड़कों पर भटकते मिल जाएंगे जिसके चलते किसी के भी साथ कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है।
आपको बताते चलें पिहानी नगरपालिका परिषद की अपनी गौशाला होने के बावजूद  गली और मोहल्लों में आवारा पशु लोगों के लिए किसी यमराज से कम नही साबित हो रहे हैं।आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए बवाले जान होती जा रही है। मेंन रोड ही नहीं बल्कि हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक है। इसके बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। ऐसे में कभी किसी के साथ हादसा हुआ तो फिर इस के लिए जिम्मेदार कौन, फिलहाल आवारा पशुओं से निजात दिलाने में सरकार भले ही पूरी तत्परता से कम कर रही हो लेकिन पिहानी नगर पालिका परिषद अपने कर्तव्यों के प्रति बिल्कुल संजीदा नहीं है।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां