जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

 स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जिलाधिकारी ने की समीक्षा एवं दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार की देर सायंकाल कैम्प कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक मेंं स्वास्थ्य याजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ 10 दिसम्बर को किया जायेगा जो 28 दिसम्बर 2023 तक चलेगा जिसमेंं 10 दिसम्बर को बूथों पर पोलियो पिलाया जायेगा व 11 एवं 12 दिसम्बर को घर-घर अभियान चलाया जायेगा, अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोग अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो पिलायें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गया कि प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया जाये, कोई भी बच्चा छूटने न पाये। समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पल्स पोलियो बूथ के दिन जिन कर्मचारियों की ड्यिटी लगी हो वह मौके पर उपस्थित रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अंकित करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण की समीक्षा में पट्टी की प्रगति खराब पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी पट्टी को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा 1-1 हजार कार्ड बनाये जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाये, जिन जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पेन्डिंग है उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुये भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि आशा एवं एएनएम को भुगतान समय से किया जाये, भुगतान लम्बित न रहे।

बैठक में पाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आशाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का ग्रोथ चार्ट रजिस्टर समय से कम्पलीट नही किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/आशाओं के रजिस्टर कम्पलीट किये जाये।इसी प्रकार बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के संचालन, एम्बुलेन्स 108 एवं 102, जन्म मृत्यु पंजीकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धता, प्रसव केन्द्र, एफ0आर0यू0,, परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ ंपर चर्चा की। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीएम शुक्ला, डीपीएम राजशेखर सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...