डीएम ने किया ककरहिया में कूड़ा निस्तारण संयंत्र का निरीक्षण
कूड़े के निस्तारण में शीघ्रता लाने के दिए निर्देश
On
बाराबंकी। ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज सुबह तहसील नवाबगंज में ककरहिया में लगे कूड़ा निस्तारण संयंत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नवाबगंज को निर्देश दिए कि यहां के कूड़े के निस्तारण के लिए तत्काल कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कूड़ा प्रतिदिन आ रहा है, उसे डम्प न किया जाए बल्कि उसका नियमित रूप से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कूड़े के कारण आस पास रहने वाले लोगों की होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कूड़ा निस्तारण के कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जाएं।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि कुड़े से पॉलीथीन आदि को निकलवा कर उसके कम्पोस्ट बनाने तथा शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार इसके वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण के लिए एक सप्ताह में कार्य योजना प्रस्तुत की जाए। इस कार्य के लिए धन की व्यवस्था 15 वें वित्त आयोग से कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य योजना में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कूड़े के निस्तारण का कार्य साफ सुथरे ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए टेंडर आदि की जो प्रक्रिया अपनायी जाए, उसकी समयावधि भी अवश्य तय कर दी जाए।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां