नया विद्युत केंद्र बनकर तैयार उपभोक्ताओं को विद्युत समस्या से मिलेगी निजात
On
सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी। ओवरलोड की समस्या से निजात दिलाने उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति किए जाने के उद्देश्य से मरकामऊ में 132 केवीए का विद्युत केंद्र बनकर लगभग बनकर तैयार हो चुका है जिसका शुभारंभ होने से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल जाएगा।तहसील क्षेत्र के मरकामऊ में 4 एकड़ भूमि पर विद्युत केंद्र बन कर लगभग तैयार हो चुका है जिससे उपभोक्ताओं को न सिर्फ लो वोल्टेज फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि करीब 3 लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा खास यह है कि इस स्टेशन के लिए अलग से दो विद्युत लाइने बिछाई गई हैं।
करीब 63 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस केंद्र पर स्विच यार्ड उच्च वोल्टेज सर्किट ब्रेकर ग्राउंडिंग अरेस्टर आदि बनाकर तैयार हो गया है साथ ही साथ एबिलिटी वेस्ट टैरिफ मीटरों की स्थापना हाई वोल्टेज लाइन पर आर्टिकल फाइबर डालने संबंधी कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है नए केंद्र बन जाने से लो वोल्टेज वी ब्रेकडाउन की समस्या से उपभोक्ताओं को काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।इस संबंध में अधिशासी अभियंता दिलीप यादव ने बताया कि केंद्र लगभग बनकर तैयार हो गया है जनवरी माह से चालू किए जाने की संभावना है।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां