राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए तुष्टि पांडेय चयनित
On
प्रयागराज। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड के तहत क्वींस कॉलेज वाराणसी में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रयागराज से पतंजलि ऋषिकुल की कक्षा नौ की छात्रा तुष्टि पांडे का राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत द्वारा किया जा रहा है। इसे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “स्टार्ट अप इंडिया” पहल के साथ जोड़ा गया है। इंस्पायर अवार्ड मानक भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित एक विशिष्ट कार्यक्रम है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए हुए छात्र-छात्राओं के 90 मॉडलों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद उक्त छात्रा के मॉडल को अन्य जिलों के शीर्ष 6 मॉडलों में से जिला प्रयागराज से राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। उन्होंने कहा कि पतंजलि ऋषिकुल हमेशा अपने बच्चों के अंदर छिपी हुई एवं अद्वितीय प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास करता है़ जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभाओं का सही समय पर प्रदर्शन एवं प्रयोग कर सकें। विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर वांछित व्यवहार परिवर्तन एवं सर्वांगीण विकास करना है। विद्यालय की निदेशिका रेखा वैद एवं सचिव यशोवर्धन ने छात्रा को शुभकामनाएं दीं।
Tags: Prayagraj
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां