40 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 40 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 400 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में 40 लाख रुपये बतायी गई है।

जनपद के खानपुर पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान बालावाली चैक पोस्ट खानपुर से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से क्रमशः 140 व 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 40 लाख रुपये बतायी गई है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर शहर में युवाओं को नशा सप्लाई करते थे। बरामद स्मैक भी आरोपित कासमपुर पथरी निवासी फिरोज को देने जा रहे थे। आरोपितों ने अपने नाम व पते आजम पुत्र नुरहसन व अशरफ पुत्र मुनफैत निवासीगण ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आजम के पास से 140 ग्राम व अशरफ से 260 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां