उपायुक्त ने रायडीह प्रखंड के जरजट्टा पंचायत के मांदर कारीगरों से की मुलाकात
गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होंने जिले के रायडीह प्रखंड स्थित जरजट्टा पंचायत में रहने वाले मांदर कारीगरों से मुलाकात की। जिले के लुप्त होते पारंपरिक कारीगरों के विकास एवं उनके व्यापार को बड़े बाजार तक लेकर जाने के उद्देश्य से जिले में लघु कुटीर उद्योग विभाग द्वारा लगतार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त ने रायडीह के पारंपरिक मांदर कारीगरों से मुलाकात की । उपायुक्त ने कारीगरों से उनके पारंपरिक कार्यों ,उनकी वर्तमान आमदनी, कार्य शैली आदि से संबंधित सभी जानकारी ली। उपायुक्त ने जिला लघु कुटीर उद्यमी समन्वयक सूरज कुमार को कारीगरों द्वारा निर्मित मांदर की मार्केटिंग, ब्रांडिंग सहित उनके उद्योग को बढ़ाने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कारीगरों द्वारा निर्मित मांदर के बाजार एवं डिमांड के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी मांदर कारीगरों से बात की एवं उनकी भी बातों को सुना। कारीगरों ने बताया कि ज्यादातर मांदर की बिक्री किसी मुख्य त्योहार के समय ही होती है एवं उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक परिवार प्रत्येक माह लगभग दो से तीन ही मांदर बेच पाते हैं जिसे कारीगर स्वयं बाजार ले जाकर बेचते हैं। उनके द्वारा मांदर, मृदंग, नगाड़ा आदि बनाए जाते हैं। उपायुक्त ने कारीगरों को मार्केटिंग तकनीक से भी अवगत कराया एवं उन्होंने कहा कि सभी कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराने एवं उनके उत्पाद से लेकर बिक्री तक की प्रक्रिया में जिला प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। कारीगरों से मिलने के पश्चात उपायुक्त ने जरजट्टा पंचायत भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 256 एवं 257 का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा। उपायुक्त ने उक्त मतदान केंद्र की सभी प्राथमिक सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
टिप्पणियां