चुनाव के पहले लाइसेंसी शस्त्र करें जमा : अभय नारायण राय
क्षेत्राधिकारी सदर ने मोहल्ला नदीपुरा में लगायी जन चौपाल, सुनी समस्यायें
On
ललितपुर। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाये रखते हुये लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक समय-समय पर थानों व सम्बन्धित स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजन के बीच पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक सदर अभय नारायण राय ने शहर के मोहल्ला नदीपुरा में जन चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान सीओ सदर ने सामुदायिक पुलिस कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने और लोगों को किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर पुलिस काफी संजीदा है। इसके लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा लोगों से उनकी समस्याओं को जानकर उनका निस्तारण कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के शुरू होने के पहले सभी लाइसेंस शस्त्र धारक शीघ्र ही अपने-अपने शस्त्र को थाने में जमा कर दें, अथवा स्क्रीनिंग कमेटी से छूट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र अवश्य भेजें।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां