इनरव्हील क्लब ने यात्रियों की सहूलियत को बनवाया यात्री शेड
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या और चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मधु ने किया उद्घाटन
On
बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से यात्रियों की सुविधा को बैठने के लिए विधौलिया मोड़ पर यात्री शेड और बेंचों का निर्माण कराया गया है। रविवार को लोगों की सहूलियत को यात्री शेड और बेंचो का उद्घाटन इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता एवं इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट आईएसओ नीलू मिश्रा, सीजीआर मिथलेश भदौरिया उपस्थित रही। विधौलिया में फाइलेरिया बूथ लगाकर दवाओं का सेवन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता एवं डॉ मधु गुप्ता द्वारा खाकर एक संदेश आम जनमानस को पहुंचाया गया की हमे फाइलेरिया रोग के प्रति सचेत रहना चाहिए, दवा का सेवन अवश्य करना चाहिए।
बता दें कि विधौलिय मोड़ पर यात्री शेड और बैंचों का निर्माण मंजू गुप्ता की याद में आरके गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, रमा गुप्ता, ईशान, पार्थ द्वारा कराया गया। डॉ ऐश्वर्या की याद में डॉ मधु गुप्ता एवं डॉ गोपाल चौधरी द्वारा बनवाई गई। इस अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ मधु गुप्ता द्वारा लगभग 200 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैंप में निशुल्क डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की जांच श्रवण कुमार तथा मनमोहन सिंह बने किया। समस्त मरीजों को निशुल्क दवा वितरण ह्रदेश कुमार द्वारा किया गया। एवम इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से मुफ्त सिलाई स्कूल चलाया जा रहा है। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से डॉ वैशाली, डॉ रुचि जौहरी, डॉ कविता, डॉ ममता, डॉ माया फुलेरा, अंजू, कमलेश, मीना, रीना गुप्ता, ललिता, अफज़ा, अनीता, स्वेता, संजना, रजनी, ममता आदि उपस्थित रहे। सरस्वती, रामलाली, सुबिता, मीता, छाया, नीरज आदि का विशेष सहयोग रहा।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां