ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड परः एक महिला सहित तस्कर गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ जालूपुरा, विश्वकर्मा एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी 09 ग्राम 70 मिलीग्राम, स्मैक 06 ग्राम, अवैध हथकड़ शराब 10 लीटर एवं बीयर की 34 बोतल व देशी शराब के 22 पव्वे एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 पावर बाईक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने जालूपुरा, विश्वकर्मा एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार निवासी मन्दसौर जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश, रघुवीर सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह निवासी सितामउ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश,धीरज तिवाड़ी उर्फ मोनू निवासी बिसवा जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश हाल करधनी जयपुर ,ज्योति देवी निवासी मदरामपुरा मुहाना और रामफूल मीणा निवासी शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित राजेश कुमार व रघुवीर सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह यह अवैध मादक पदार्थ एमडी मध्यप्रदेश से 1500 रुपये प्रतिग्राम में खरीदकर लाते है और जयपुर शहर के आसपास स्थित होटल व बीयर बारों में 4000 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचान करना बताया है। वहीं आरोपित धीरज तिवाड़ी उर्फ मोनू अवैध मादक पदार्थ स्मैक अजय स्वामी निवासी शिवा बस्ती वि़द्याधर नगर जयपुर से बेचने के लिये लेकर आता है, जो स्मैक का बड़ा पैडलर है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक 300 रुपये प्रतिटोकन के हिसाब से बेचा करता है। आरोपित पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर का हार्डकोर अपराधी है, जिसके खिलाफ मारपीट, चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के कुल 22 प्रकरण दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।
टिप्पणियां