आज देशव्यापी बैंक हड़ताल , बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव

आज देशव्यापी बैंक हड़ताल , बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव

जयपुर । केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में बुधवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। राजस्थान में करीब 11 हजार बैंक कर्मचारी और अधिकारी कामकाज से दूर रहेंगे, जिससे आमजन को बैंकिंग सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

राजस्थान प्रदेश बैंक कर्मचारी यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों और बैंकों के निजीकरण के विरोध में की जा रही है। इसमें सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी और ग्रामीण बैंक सभी शामिल हैं। हड़ताल की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आउटसोर्सिंग पर रोक, पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करना, कॉरपोरेट लोन की वसूली और न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये प्रतिमाह करना शामिल है। जयपुर में बैंक कर्मचारी सुबह 11 बजे बैंक ऑफ इंडिया, सी-स्कीम शाखा के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद वे श्रम आयुक्त कार्यालय, हसनपुरा पहुंचकर अन्य संगठनों के साथ संयुक्त प्रदर्शन करेंगे।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लॉइज यूनियन के सचिव टीसी झालानी ने बताया कि यह हड़ताल केवल बैंक कर्मचारियों तक सीमित नहीं है। बीमा, डाक, दूरसंचार, कोयला, रक्षा, आयकर, आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे मील, खेत-मजदूर और फैक्ट्री श्रमिक जैसे कई क्षेत्रों के कामगार भी समर्थन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार को सौंपे गए 17 सूत्रीय मांगपत्र पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसके चलते कर्मचारियों में नाराज़गी है। इस विरोध प्रदर्शन को इंटक (INTUC), सीटू (CITU), एटक (AITUC), सेवा (SEWA), एआईसीसीटीयू (AICCTU), हिंद मजदूर सभा (HMS), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (LPF) और यूटीयूसी (UTUC) जैसी प्रमुख ट्रेड यूनियनों का समर्थन मिला है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अनूपपुर: बकान जलाशय केनाल टूटा, किसान बोले आज तक नही मिल पाया सिंचाई के लिए पानी अनूपपुर: बकान जलाशय केनाल टूटा, किसान बोले आज तक नही मिल पाया सिंचाई के लिए पानी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से सटे जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी में जल संसाधन विभाग द्वारा...
मप्र में 12 जुलाई को 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगी योजना की राशि और 250 रुपये का शगुन
 गुजरात पुल हादसा : कई वाहन नदी में गिरे, नाै की माैत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मप्रः मां नर्मदा परिक्रमा पथ के आश्रय स्थल ओढ़ेंगे हरियाली की चादर, 43 करोड़ की लागत से लगाए जाएंगे 7.50 लाख पौधे
ट्रेड यूनियनों ने मांगों को लेकर दिया धरना
प्रदेश के 28 जिलों में 197 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी
आणंद में पुल टूटा,चार वाहन नदी में गिरे,तीन की मौत