थार ने बरपाया कहर, कई वाहनाें काे मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की माैत, 2 घायल

 थार ने बरपाया कहर, कई वाहनाें काे मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की माैत, 2 घायल

भोपाल। राजधानी भाेपाल में मंगलवार रात काे तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला। सुभाष नगर इलाके तेज रफ्तार थार जीप ने एक ई-रिक्शा और इनाेवा के अलावा कई वाहनाें काे टक्कर मारते हए पलट गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है । जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नाै बजे हुआ। यहां चेतक ब्रिज से प्रभात पेट्राेल पंप की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार थार ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी, फिर दो बाइक, एक ऑटो और एक इनोवा को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो और इनोवा दोनों पलट गए। हादसे में ई-रिक्शा चला रहे 55 वर्षीय खैरउल्लाह नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार थार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। थार के पलटते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय थार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी और बाद में उसमें सवार दो युवक भाग निकले। वह देखने में नाबालिग लग रहे थे, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक
    बदायूं। बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कांवड़ यात्रा के दौरान हर शुक्रवार सायं 8 बजे से सोमवार सांय 5 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृहद वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का हुआ शुभारम्भ,
एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण
नशे में धुत बहनोई ने दुल्हन संग की शर्मनाक हरकत, मंडप में चलीं गोलियां, बारात लौटी खाली हाथ
डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश