कई जिलों में कोर्ट परिसरों को उड़ाने की धमकी से हड़कंप....

खाली करवाये परिसर, पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी

कई जिलों में कोर्ट परिसरों को उड़ाने की धमकी से हड़कंप....

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बुधवार सुबह एक के बाद एक कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकियों ने सनसनी फैला दी। शिमला, रामपुर, सिरमौर, कुल्लू और चंबा जिलों के न्यायालय परिसरों को तत्काल खाली करवाया गया। यह धमकी एक ईमेल के जरिये भेजी गई, जिसमें खालिस्तानी संगठनों और आत्मघाती हमले का जिक्र किया गया है। ईमेल में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसरों में 4 आईईडी और 2 आत्मघाती आरडीएक्स विस्फोटकों को प्लांट किया गया है जो अदालत खुलने के कुछ समय बाद विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। यह ईमेल एक फर्जी ईमेल आईडी से भेजा गया है।

सुबह इस तरह के ईमेल पर प्राप्त हुए। हालांकि इसकी जानकारी जिलों में कोर्ट खुलने के बाद करीब 10 बजे मिली। इसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए और तुरंत कोर्ट परिसर खाली करवाया गया। सिरमौर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन को मिली इसी तरह की धमकी के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज दिया गया है और पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही है। कोर्ट परिसर को धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया।

इस बीच कोर्ट में जैसे ही यह जानकारी फैली, पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सभी कर्मचारियों, वकीलों और आम नागरिकों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल दिया गया। चंबा जिले की अदालत और तीसा कोर्ट को भी ऐसे ही धमकी भरे मेल मिले, जिसके बाद यहां भी सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया। शिमला के चक्कर स्थित जिला कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद खाली कर दिया गया। इसी तरह रामपुर कोर्ट में भी ईमेल के जरिए धमकी की पुष्टि होते ही कोर्ट को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। कुल्लू में भी इसी तरह की धमकी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को खाली कराया और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमें सभी स्थलों पर जांच में जुटी हैं। हालांकि अब तक किसी भी स्थान पर विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। ईमेल में जिन नामों और ट्विटर हैंडल्स का उल्लेख है, उससे यह मामला अंतरराज्यीय साइबर क्राइम का हिस्सा प्रतीत हो रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह मेल किसी फर्जी पहचान से भेजा गया प्रतीत हो रहा है। इसमें कई बच्चों के नामों और संस्थानों का उल्लेख कर एक कथित षड्यंत्र की कहानी गढ़ी गई है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में हिमाचल में इस प्रकार के कई धमकी भरे ईमेल और संदेश सामने आ चुके हैं। इससे पहले प्रदेश सचिवालय, हाईकोर्ट और कई जिला उपायुक्त कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं। हालांकि हर बार जांच में यह धमकियां फर्जी निकली हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने और न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साइबर सेल को तत्काल प्रभाव से जांच शुरू करने को कहा गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां