पिकअप वैन पर गिरा बिजली का तार, छह से अधिक घायल

पिकअप वैन पर गिरा बिजली का तार, छह से अधिक घायल

पश्चिम सिंहभूम। कराईकेला थाना क्षेत्र के सारुगाड़ा गांव के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां धान रोपनी के लिए खेतों की ओर जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन (छोटा हाथी) पर अचानक बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। हादसे में छह से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 30 मजदूर पिकअप वैन से सारुगाड़ा गांव से जोमरो गांव के खेतों में धान रोपनी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सारुगाड़ा के समीप सड़क पर चलते समय पिकअप वैन के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर वाहन पर गिर गया। तार गिरते ही मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई और कई लोग करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी और बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद घायल मजदूरों को आनन-फानन में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में जस्टीन पूर्ति (35), बालेन पूर्ति (40), याकूब पूर्ति (26), सुलेमान तोपनो (40), जूलीयान पूर्ति (20), अभिराम टूटी सहित कई महिलाएं और अन्य मजदूर शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तार पहले से जर्जर था, बावजूद इसके उसे बदला नहीं गया। हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पूरे मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां