बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं

बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते सड़कों पर जलजमाव, यातायात में बाधा और दैनिक गतिविधियों में भारी परेशानी देखी जा रही है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र भले ही झारखंड की ओर सरक चुका है, लेकिन बंगाल के ऊपर अब भी सक्रिय मानसूनी ट्रफ रेखा और पूर्व-पश्चिम ट्रफ के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा।

बुधवार को भी भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान है, खासकर राज्य के पश्चिमी जिलों में। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार को बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान और झाड़ग्राम जिलों में भारी वर्षा की आशंका है।

वहीं उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। खासतौर पर दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है।

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, खासकर दार्जिलिंग और कालिमपोंग जिलों में।

नदियों का जलस्तर कुछ स्थानों पर बढ़ा हुआ है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसूनी ट्रफ रेखा प्रयागराज, डाल्टनगंज होते हुए बंगाल और झारखंड के ऊपर से गुजरकर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली है। एक अन्य ट्रफ उत्तर-पूर्वी अरब सागर से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल तक गुजर रही है, जो गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड को प्रभावित कर रही है।

कोलकाता में जगह-जगह जलजमाव के चलते आम लोगों को परेशानी हो रही है। कई स्कूलों में उपस्थिति घटी है, और ऑफिस जाने वाले लोग भी मुश्किल में हैं। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेनों में देरी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है। नागरिकों को बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सामूहिक रूप...
कांवड़ यात्रा के दौरान हर शुक्रवार सायं 8 बजे से सोमवार सांय 5 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृहद वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का हुआ शुभारम्भ,
एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण
नशे में धुत बहनोई ने दुल्हन संग की शर्मनाक हरकत, मंडप में चलीं गोलियां, बारात लौटी खाली हाथ
डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह