कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण

कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण

फिरोजाबाद ,कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को जैन मंदिर के कम्युनिटी हाल में मुख्य अथिति कांग्रेस के  पूर्व मंत्री और प्रदेश मीडिया चेयरमेन सी पी राय ने पद और काम करने की शपथ ग्रहण कराई कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शफ़ात खान राजू ने की और संचालन जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने किया 
   इस अवसर पर सी पी राय ने कहा कांग्रेस सभी धर्मों और जातियों में भेदभाव नहीं करती कांग्रेस के डी एन ए में देश और समाज की सेवा कूट कूटकर भरी है ,कांग्रेस देश हित में हमेशा कार्य करती हैं , इसलिए कांग्रेस के नेता दुश्मनों के निशाने पर रहते हैं, कांग्रेस ने देश को आजाद कराने के संघर्ष में अनेकों बलिदान दिए , राष्ट्रपिता जो एक सच्चे राम भक्त थे। उनको भी राम के प्रति आदर न रखने वाले गोडसे ने शहीद कर दिया, राष्ट्रपिता को गोली लगने पर उनके मुंह से सिर्फ हे राम ही निकला था, और हमारे दो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी आतंकियों द्वारा शहीद कर दिये l
 इस अवसर पर संगठन सृजन प्रभारी अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से कांग्रेस के अभी तक की शैक्षणिक कार्यों की दिशा में किये शिक्षा और रोजगार के लिए किये कार्यों को बताए l
   इस अवसर पर प्रभारी शरद उपाध्याय नंदा ने कहा हम नफरत की राजनीति नहीं करते हम प्यार और एकजुटता के साथ समाज के हर नागरिक के विकास की बात करते हैं l
प्रभारी हेमंत चाहर ने कहा हमारे पास हम सब को एकजुटता दिखाते हुए जन समस्याओं ओर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष करना है l
प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह राजपूत ने कहा कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने अपने जिम्मेदारी का सही निर्वहन करे और बूथ स्तर तक इसी तरह हमारी टीमें खड़ी हो हम सब निश्चित रूप में 2027 प्रदेश में अकेले सरकार बनाएंगे। और पास का बूथ मजबूत करना सभी की जिम्मेदारी है l
इस अवसर पर संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा मुझे संगठन सृजन में चुनी टीम पर पूरा यकीन है, कि निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा संगठन मजबूती की दिशा में अनुशासनात्मक तरीके से काम कर मजबूती प्रदान करेंगे, हम जनहित में अपने लहू की आखरी बूंद तक संघर्ष करेंगे l
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष शफ़ात खान राजू  ने सभी का आभार व्यक्त किया और संगठन सृजन के अन्य क्रमों पर तन्मयता से काम करने की बात कही।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां