चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
ईस्ट रदरफोर्ड। ब्राज़ीलियाई स्ट्राइकर जोआओ पेड्रो के दो शानदार गोलों की बदौलत चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबला मंगलवार को मेट लाइफ स्टेडियम, न्यू जर्सी में खेला गया।
ब्राइटन से करीब £60 मिलियन (करीब 650 करोड़ रुपये) में हाल ही में चेल्सी से जुड़े 23 वर्षीय जोआओ पेड्रो ने पहली बार चेल्सी के लिए शुरुआती एकादश में खेलते हुए यह कमाल किया। उन्होंने 18वें मिनट में पहला गोल किया और फिर 56वें मिनट में दूसरा गोल दागा।
गौरतलब है कि जोआओ पेड्रो ने अपने करियर की शुरुआत फ्लूमिनेंस से ही की थी और इंग्लैंड आने से पहले क्लब के लिए 36 मुकाबले खेले थे। शायद यही कारण था कि उन्होंने दोनों गोलों के बाद जश्न नहीं मनाया और हाथ उठाकर फ्लूमिनेंस समर्थकों से माफी जताई।
इस जीत के साथ चेल्सी ने लगातार दूसरे मुकाबले में ब्राज़ीलियाई क्लब को हराया है और अब फाइनल में उसका मुकाबला रियल मैड्रिड या पेरिस सेंट-जर्मेन से होगा।
फ्लूमिनेंस का सपना टूटा
2023 की कोपा लिबरटाडोरेस विजेता फ्लूमिनेंस की टूर्नामेंट में शानदार यात्रा का अंत हो गया। उन्होंने ग्रुप स्टेज में बोरुसिया डॉर्टमंड को रोका, फिर इंटर मिलान को हराया और क्वार्टरफाइनल में अल-हिलाल को मात दी थी, जिसने मैनचेस्टर सिटी को बाहर किया था।
लेकिन यूरोप की ताकतवर चेल्सी के सामने फ्लूमिनेंस कमजोर साबित हुई। मैच में 70,556 दर्शकों की मौजूदगी रही और चेल्सी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाया।
मैच का रोमांच
पहला गोल तब आया जब थियागो सिल्वा की क्लियरेंस पर पेड्रो ने बॉक्स के किनारे गेंद को रोका और शानदार तरीके से गोलकीपर फैबियो को छकाकर गेंद को गोलपोस्ट के कोने में डाल दिया।
25वें मिनट में हर्क्यूलिस ने गोल का शानदार मौका बनाया, लेकिन कुकुरेला ने गोललाइन पर क्लियर कर दिया।
पहले हाफ के अंत में फ्लूमिनेंस को पेनल्टी मिली, जब रिने की क्रॉस चालोबा के हाथ से टकराई, लेकिन वीएआर चेक के बाद यह निर्णय बदल दिया गया।
दूसरे हाफ में, जैसे ही फ्लूमिनेंस ने एक डिफेंडर को हटाकर फॉरवर्ड भेजा, एंजो फर्नांडीज की थ्रू पास पर पेड्रो ने एक बार फिर गोल किया – इस बार गेंद बार से टकरा कर अंदर गई।
इसके बाद भी चेल्सी को कई मौके मिले, लेकिन स्कोर 2-0 ही रहा और टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया।
टिप्पणियां