भारत बंद के दौरान दक्षिण कोलकाता में बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग

भारत बंद के दौरान दक्षिण कोलकाता में बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग

कोलकाता।देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर बुधवार को पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला। दक्षिण कोलकाता के जादवपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी अव्यवस्था देखी गई, जब कचरे और टायर जलाकर पुतला दहन किया जा रहा था। इसी दौरान आग फैल गई और नजदीकी एक दुकान इसकी चपेट में आ गई।

पुलिस जब आग बुझाने पहुंची, तो अफरातफरी में एक पुलिसकर्मी के जूते में भी आग लग गई। मौके पर तनाव का माहौल बन गया। घटना जादवपुर आठ बी बस स्टैंड के पास की बताई गई है, जहां प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की श्रम नीति के खिलाफ विरोध जताते हुए टायर जलाए और पुतला दहन किया।

इस दौरान गांगुलीबागान, बाघाजतीन स्टेशन, और जादवपुर स्टेशन पर भी वाम समर्थकों के बड़े जुलूस निकाले गए। बाघाजतीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी की गई। हालांकि प्रशासन ने रेल यातायात बाधित न होने देने का दावा किया है।

उधर बेलघरिया के बीटी रोड पर प्रवर्तक जूट मिल के पास भी बंद समर्थकों ने अवरोध खड़ा किया। वहां गाड़ियों के चालकों के साथ बहस की स्थिति बनी रही।

हावड़ा के डोमजूड़ में सुबह से ही भारी तनाव देखने को मिला। यहां सीपीएम कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बस और ट्रक रोकने की कोशिश की। कुछ मामलों में बसों और लोरियों से यात्रियों को उतार दिया गया। पुलिस और रैफ मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर बंद समर्थकों को हटाया। इस दौरान दो सीपीएम कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें डोमजूड़ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

इस बीच, राज्य सरकार ने भी बंद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। नवान्न की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी और सरकार सहायता प्राप्त कार्यालय खुले रहेंगे। कोई भी कर्मचारी कैजुअल लीव या अर्धदिवसीय छुट्टी नहीं ले सकता। जो कर्मचारी गैरहाजिर रहेगा, उसका एक दिन का वेतन काटा जाएगा और वह दिन उसकी सेवा से हटा दिया जाएगा। हालांकि गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती या परिवार में किसी की मृत्यु की स्थिति में कुछ कर्मचारियों को छूट दी गई है।

राज्य सरकार ने सभी विभागों को आज की उपस्थिति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। बंद के दौरान जनता की सुरक्षा और जनजीवन सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क बना हुआ है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां