50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के आरोग्य भवन में हरिओम सेवा केन्द्र और सिविल अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शिविर का शुभारम्भ किया। आरोग्य भवन इंचार्ज डॉ. कुसुम यादव ने बताया कि 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया है।
 
सभी रक्तदाताओं को डोनर कार्ड मुहैया कराया गया। इससे भविष्य में उन्हें कभी भी रक्त की जरूरत पड़ती है तो वह नि:शुल्क रक्त पा सकेंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संगीता साहू, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो, गीतांजलि मिश्र, हरिओम सेवा केंद्र के संस्थापक और प्रख्यात रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां