तत्पश्चात् कोर्ट रोड स्थित कार्यालय पर चौ० चरणसिंह के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन

 तत्पश्चात् कोर्ट रोड स्थित कार्यालय पर चौ० चरणसिंह के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने ने आज पूर्व प्रधान मन्त्री स्व० चौधरी चरणसिंह की मूर्ति पर इकट्ठे हो उन्हें भारत रत्न दिये जाने पर गुड बाँटकर जश्न मनाया कार्यकर्ताओं ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर गगन भेदी जारी लगाये 

सहारनपुर  l कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष राव कैसर एवम् प्रदेश महा सचिव चौ०धीर सिंह ने कहा कि देश का प्रत्येक वर्ग का किसान आज अपने आपको गोरान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये देर से लिया गया सही निर्णय है राष्ट्रीय लोकदल लंबे समय से इसके लिए संघर्ष कर रहा था।चौ० अजित सिंह पूरे जीवन इसके लिए प्रयास रत रहे निश्चित तोर पर भारत सरकार के इस निर्णय से उनके आत्मा प्रसन्न होगी।वक्ताओं ने चौ० चरण सिंह द्वारा किए गए कार्य जैसे सहकारी खेती का विरोध, पटवारी राज का ख़ात्मा, ग्रामीण विकास मंत्रालय  की स्थापना आदी पर भी परकश डाला।विचार गोष्ठी में मुखरूप से अयूब हसन,भूषण चौहान,युवा ज़िलाध्यक्ष ब्रज वीर गुर्जर,पंकज चौधरी,रमेश चौहान, गजेंद्र चौधरी, मनोज वर्मा,अनुज वर्मा,भूरा मलिक, फ़ख़रूल इस्लाम, आसिफ़ पार्षद,सागर चौधरी,विशाल कंबोज,संजय कंबोज आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां