केजीएमयू कर्मचारी परिषद में भारी आक्रोश
- 12 को कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन
परिषद अपनी मांगो को लागू करने के लिए हुए एकजुटध धरना प्रदर्शन में बढ़ सकती मरीजों की मुश्किलें
लखनऊ,। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कर्मचारी परिषद में भारी रोष व्याप्त हो गया है।शुक्रवार को परिषद के महामंत्री अनिल कुमार ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारी अपनी मांगों को लागू करने के लिए संस्थान प्रशासन को पत्र जारी किया गया जिसका नतीजा सिफर रहा ।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति और एसीपी लागू करने लिए कई बार पत्र जारी किया गया जिसे अभी तक आश्वाशन के अलावा कर्मचारियों को कुछ नहीं मिला और लगातार भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 29 जनवरी को धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया था जिसे संस्थान को अवगत कराते हुए आगामी 12 फरवरी को धरना प्रदर्शन करने के लिए दिन निर्धारित कराते हुए अवगत करा दिया गया है। फिर भी अभी तक संस्थान प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की है।इसलिए कर्मचारियों में भारी नाराजगी व्याप्त है और सभी कर्मचारी ओपीडी बंद करने का ऐलान कर दिया है।
टिप्पणियां